समय का महत्व / Importance Of Time In Hindi [A Hindi Story]

3:00 AM



 समय का महत्व / Importance Of Work


समय का हमारे जीवन मे बहुत बडा महत्व है | समय को जिस व्यक्ति ने पहचाना वह रंक से राजा बन गया | समय हमारे दिन प्रतिदिन साथ रहता है | 

Importance Of work In Hindi

एक कहावत भी है-समय के आगे सिर की ओर बाल होते है और वह पीछे से गंजा होता है | यदि तुम उसके सिर की ओर बालो को पकड लो तो समय तुम्हारे हाथ आ जायेगा | यदि तुम उसके सिर बालो को न पकडकर उसे छोड दो तो दुनिया मे ऐसी कोई शक्ति नही कि उसे पकड पाये अर्थात इसका मतलब यह है कि बुद्धिमान व्यक्ति अपना काम समय पर करते है और समय का सदुपयोग करते है 
 



मूर्ख व्यक्ति समय को बर्बाद करते है वह अपने कार्य समय पर नही करते | मूर्ख व्यक्ति आलस्य से परिपूर्ण होते है | इसलिये हमे बुद्धिमान व्यक्तियो की तरह समय का सदुपयोग करना चाहिए |

 Time and tide, wait for none इसका मतलब है कि समय किसी की प्रतीक्षा नही करता | समय पर किया गया कार्य सही होता है समय पर न किया गया कार्य अपने आप मे सही नही होता | हमारे देश के अनेक व्यक्तियोने देश को आजाद कराने के लिये समय का सदुपयोग किया, जिससे हमारा देश आज स्वतंत्र रुप आजाद है | इसलिये हमे समय का सदुपयोग करना चाहिये |





यदि आपके पास हिंदी मे कोई  ARTICAL, INSPIRATIONAL STORY या कोई जानकारी है जो आप हमारे साथ SHARE करना चाहते है तो क्रप्या उसे अपनी फोटो के साथ E-mail करे. हमारी I.D. है PRAVESHSINGHAL2011@GMAIL.COM पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ यहा PUBLISH  करेगे. 
THANKS


You Might Also Like

0 comments

Like us on Facebook