Student In Present One Poem In Hindi

4:00 AM



          आज का Student       


आओ मित्रो तुम्हे दिखाये झांकी स्टूडेन्ट की |
कपडो मे से महक निकलती अग्रेजी सैंट की ||

हाथ मे ले दो कपिया मुह मे सिगरेट डाली |
शोभित है रुमाल जेब मे, पैन इंक से खाली ||

जूता पहन पालिष का, क्रीज खडी है पैंट की |
आओ मित्रो तुम्हे दिखाये झांकी स्टूडेन्ट की ||

सुबह उठे सिगरेट लगाई, हवन कांड पर करते है |
गर्म चाय के प्याले आकर, उनका आलस भरते है ||
 
रगड-रगड क्रीम गालो पाउडर, रोज सजाते गालो को |
तरह-तरह से उलट-पलट कर, रोज सजाते गालो को ||

रोज रगडते है वे पालिष, जूतो पर पेजेंट की |
आओ मित्रो तुम्हे दिखाये झांकी स्टूडेन्ट की ||

झूठ-मुठ की शान जमाकर, अकड सडक पर चलते है |
सीधे सादे मा-बाप को, बात-बात पर छलते है ||
 
रंग-बिरंगे कपडे पहन, बस ठैला बन जाते है |
आंखो  पर धरी ठिकरी, पढने से शरमाते है ||

पान चबाते है खुषबु आती मुंह से पीपर्मेंट की |
आओ मित्रो तुम्हे दिखाये झांकी स्टूडेन्ट की ||

सैर करते बाजारो मे, होटल पर चाय उडाते है |
घर वालो के पैसे से, दादा बन जाते है ||

आओ मित्रो तुम्हे दिखाये झांकी स्टूडेन्ट की |
कपडो मे से महक निकलती अग्रेजी सैंट की ||


- Shobit Pal

(Software Engineer )



यदि आपके पास हिंदी मे कोई  ARTICAL, INSPIRATIONAL STORY या कोई जानकारी है जो आप हमारे साथ SHARE करना चाहते है तो क्रप्या उसे अपनी फोटो के साथ E-mail करे. हमारी I.D. है PRAVESHSINGHAL2011@GMAIL.COM पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ यहा PUBLISH  करेगे. 
THANKS


You Might Also Like

0 comments

Like us on Facebook