कर्म का महत्व / Importance Of Work In Hindi ( Ek Kahani)

8:30 AM



 कर्म का महत्व / Importance Of Work In Hindi


एक नया लेख लिखने का अवसर, एक नऐ ‘Blog’ के संदर्भ से लेकिन विकट स्थिति यह है कि अब कौन से मुद्दे को प्रदर्शित किया जाये ? वैसे तो कई मुद्दे है, बल्कि ये कहा जा सकता है भारत महान के पास ऐसे मुद्दो का असीम बण्डार है जिन पर चाहे समस्त समाज का तर्क-वितर्क खत्म हो जाये समस्या समान बनी रहे |

Importance Of Work In Hindi

परंतु वास्तव मे हर समस्या केवल तर्क-वितर्क नही है, जिसमे हम सर्वाधिक निपुण है | अपितु प्रत्येक समस्या का हल है कर्म! वास्तव मे कर्म किये बिना कोई समस्या हल होने वाली नही चाहे वो व्यक्ति स्तर की हो या मुल्क स्तर की|

Also Read-




कर्म किये बिना मनुष्य संपूर्ण जानवर के समान है | बल्कि जानवर वो उपयोगी माना जाता है जो काम करे | परंतु मानव ही एक एसी प्रजाति है जो सर्वाधिक कामचोर की श्रेणी मे आती है केवल तर्क-वितर्क पर अपना समय व्यतीत कर रहे है | अपितु मजे से काट रहे है | परंतु केवल काटने का नाम जिंदगी नही | यदि व्यक्ति देश, समाज और दूसरो के काम भी ना आ सके तो उसका जीवन पूर्णतःपशु जीवन है |

कर्म के विषय मे एक कथा मैंने पढी- “एक सेठ मरने के बाद यमलोक ले जाया गया, वहा बडे मजे से समय व्यतीत करता | ना चिंता, ना कोई काम | केवल आराम तथा प्रत्येक वस्तु इच्छा करते ही उसी स्थान पर मिल जाती | कुछ दिन तो उसने बडे मजे से व्यतीत किये लकिन कुछ दिनो बाद वह इन सब से ऊब गया |
Importance Of Work In Hindi


अब वह कुछ काम करना चाहता था | इसलिये उसने यमदूत को बुलाता और कहा:-
“हम कुछ दिन काम करना चाहते है इसलिये हमे कुछ दिन नरक मे ले चलो |”
यनदूत मुस्कुराया और बोला- तुम क्या सोचते हो तुम कहा हो............?

अतः शीघ्र प्रकट होता है कि वास्तव मे बिना कर्म के जीवन नरक है बल्कि न केवल जीवन अपितु वह सम्पूर्ण समाज व देश भी नरक के समान है जहा लोग कर्म नही करते |

इसलिये केवल तर्क-वितर्क करने से कुछ नही होगा | यदि वास्तव मे अपने समाज व देश को स्वर्ग बनाना है तो समय आ गया कि उठो, जागो, कर्म प्रधान बने और समाज मे अपनी योग्यता सिद्ध करे |

Akash Tyagi 

( Software engineer )

Thanks Akash Tyagi For Sharing This Meaningfull Story With Us.



यदि आपके पास हिंदी मे कोई  ARTICAL, INSPIRATIONAL STORY या कोई जानकारी है जो आप हमारे साथ SHARE करना चाहते है तो क्रप्या उसे अपनी फोटो के साथ E-mail करे. हमारी I.D. है PRAVESHSINGHAL2011@GMAIL.COM पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ यहा PUBLISH  करेगे. 
THANKS


You Might Also Like

0 comments

Like us on Facebook