नेताओ का विश्लेषण / Different Types Of Leaders In Hindi

9:36 AM

नेताओ का विश्लेषण

Different Types Of Leader In Hindi

 


प्राप्त स्थान :        ये अधिकतर चमचो से  घिरे पाये जाते है |  सन्युक्त अवस्था मे दल बनाकर रहते है |  लोकतान्रिक  देशो मे बहुतायत मे पाये जाते है.


भौतिक / अवस्था  -   चुनाव के समय नरम अवस्था मे मिलते है | परंतु चुनाव जीतने पर कठोर  अवस्था मे मिलते है.


रंग  -  कोई निष्चित रंग नही होता है |  हवा का रुख देखकर रंग बदलते है |




विलेयता-  किसी भी दल मे आसानी से विलेय है



क्वथनाक - विरोध करने पर उबलते है |


जलनांक-  रिष्वत की उपस्थिति मे आसानी से पिघल जाते है |



जल से क्रिया- 
प्राय  जनता की आषाओ पर पानी फेर देते है |


ऊष्मा का प्रभाव-  चुनाव जीतने के पष्चात विरोधी दल के लिए ऊष्मा को विस्फोट के रूप मे उत्सर्जित करते है |


उत्प्रेरक गुण -  ये अच्छे उत्प्रेरक है,  युध्द के समय सैनिको को उत्प्रेरित करते है परंतु स्वय निष्क्रिय रहते हैं |


विरंजन गुण-  ये अच्छे अच्छो का रंग उडा  देते है |


उपयोग -

  •  सिफारिषो  हेतू प्रयोग मे लाये जाते है |
  •  घेरने तथा घेराव के लिये उपयोगी है |
  • देष के विनाष मे अत्यधिक उपयोगी है |  








   -RISHABH GOEL

(SOFTWARE ENGINEER )

Rishabh Goel is a software engineer.
He like dancing, writting, playing.

Thanks Rishabh Goel For Sharing this great Post




यदि आपके पास हिंदी मे कोई  ARTICAL, INSPIRATIONAL STORY या कोई जानकारी है जो आप हमारे साथ SHARE करना चाहते है तो क्रप्या उसे अपनी फोटो के साथ E-mail करे. हमारी I.D. है PRAVESHSINGHAL2011@GMAIL.COM पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ यहा PUBLISH  करेगे. 
THANKS

You Might Also Like

2 comments

Like us on Facebook