ब्लोग से Powered By Blogger कैसे हटाये / How to Remove “ Powered By Blogger” from Blog in hindi

3:59 PM



ब्लोग से Powered By Blogger कैसे हटाये / How to Remove “ Powered By Blogger” from Blog in hindi




जैसा की आप सब जानते है Blogger एक फ्री Blogging PlateForm है और मै यहा आपको Blogger के बारे मे बताता हू, ताकि सभी अपना ब्लोग बना सके. आज मै आपको बताउगा कि ब्लोग से “Powered By Blogger “ attribute कैसे हटाये. Blogger attribute ब्लोग के सबसे नीचले हिस्से मे होता है.और ये Blogger की Template मे पहले से होता है. आप बडी ही आसानी से इसे अपने ब्लोग से हटा सकते है.आपको बस जैसा मै कहता हू वैसे ही करते जाना है.

“Powered by Blogger” कैसे हटाये ?



  • सबसे पहले Blogger खोले और लोग इन करे
  • जिस ब्लोग से आप इसे हटाना चाहते हो उस ब्लोग को चुने
  • अब Template पर क्लिक करे.
  • Edit Template पर क्लिक करे.


How To Remove "Powered By Blogger" Attribute From Blogger In Hindi



  • अब आप अपने ब्लोग के Template के HTML मे है 

How To Remove "Powered By Blogger" Attribute From Blogger In Hindi
  • वहा पर Jump To Width पर क्लिक करे और attribute1 को चुने
  • अब आपको Attribute1 को True से  false करना है जैसे की फोटो मे किया गया है.


How To Remove "Powered By Blogger" Attribute From Blogger In Hindi
Save Template पर क्लिक करे

अब अपने ब्लोग के LayOut मे जाये और Attribute Gadget के Edit पर क्लिक करे.
How To Remove "Powered By Blogger" Attribute From Blogger In Hindi

एक Pop Up Windows खुलेगी उसमे आप Remove पर क्लिक करे

आपने अपने ब्लोग से “Powered by Blogger” को हटा दिया है.अब आप अपना ब्लोग को देखे .आपको “Powered by Blogger” नही दिखेगा.

You Might Also Like

0 comments

Like us on Facebook