Blogger पर ब्लोग कैसे बनाये /How To Make a Blog On Blogger In Hindi

10:34 PM

हेल्लो दोस्तो !  कैसे हो आप ?  आशा करता हु आप अछ्छे होगे और मेरे ब्लोग "सच का ज्ञान" को Enjoy कर रहे होगे. आज मै आपको बताउगा कि Blogger पर ब्लोग कैसे बनाये और ब्लोग बनाने के बाद क्या क्या सेटिंग करे? अगर आप मेरे ब्लोग को प्रतिदिन पड्ते है तो आप पहले हि जनते
होगे कि Blog क्या होता है अगर आप Blog के बारे मे नही जनते तो पहले इस पोस्ट को देखे .
Create Blog on blogger in hindi

Blog बनाने के लिये क्या क्या चाहिये

Blogger पर ब्लोग बनाने के लिये आपके पास ये सब होना चाहिये.
  • एक कम्प्यूटर 
  • Gmail Account
  • Internet
  • Internet चलाने की जानकारी

  Blogger पर बलोग कैसे बनाये


चलो अब मै आपको बताता हु कि Blogger पर ब्लोग कैसे बनाये नाये?

सबसे पहले Blogger कि वेबसाइट पर जाये .वहा आपको लोग इन के लिये एक Option दिखेगा उस पर Click करे और अपने Google Account से लोगिन करे .

उसके बाद Blogger आपसे न्या ब्लोग बनाने के बारे मे पुछेगा . तो आप Create New Blog पर क्लिक करना
एक नई Windows ओपेन होगी जहा आप 3  Option देखेगे .
Create Blog on blogger in hindi


  • Title
  • Blog Address
  • and Template

Title

आप जो ब्लोग बना रहे हो उसका नाम आपको इस Option मे लिखना है

Blog Address

ये आपके ब्लोग का  Address (URL) होगा जिससे आप और कोई भी आपके ब्लोग को ओपेन कर सकेगा.

ध्यान रहे की आप Blogger का  फ्री डोमेन प्रयोग कर रहे है इसिलिये आपके ब्लोग के Addess मे Blogspot.com जुडेगा. मतलब अगर आपने अपने ब्लोग का Addess XYZ रखा है तो आपके ब्लोग का  Addess XYZ.Blogspot.com होगा. आप कभी भी अपने ब्लोग के Addess को बदल सकते है और अपना खुद का डोमेन  डाल सकते है. जैसे XYZ.com .

Blogger Template

ये आपके ब्लोग का Design होगा . मतलब आपका ब्लोग कैसे दिखेगा  पोस्ट कैसी दिखेगी ब्लोग का स्टइल ही Blogger Template है.
आप दिये गये Blogger Template से कोई भी Template चुन सकते है. आप कभी भी अपने ब्लोग के Template को बदल सकते है. और अपने ब्लोग को एक न्या रूप दे सकते है.


ये 3 Option  Complete करने के बाद आपको Create Blog पर Click करना है. Click करते ही आपका ब्लोग Create हो जायेगा और आप अपने ब्लोग के DashBoard पर आ जायेगे.
Create Blog on blogger in hindi

आपके ब्लोग का DashBoard कुछ इस तरह दिखेगा . आपको अपना पुरा ब्लोग इस DashBoard से ही Control करना है.

ऐसे आप अपना पहला ब्लोग  Blogger पर बना पायेगे .   Blogger पर ब्लोग बनाने के बाद आपको कुछ Settings करनी होगी जो मै आपको अपनी अगली पोस्ट मे बताउगा तब तक रोजाना पड्ते रहिये सच का ज्ञान.

You Might Also Like

4 comments

  1. Replies
    1. Hey pankaj , Nice to see you here. I hope this will be helpfull for you and you can easily start your blog.

      Delete
  2. Hey Pankaj , am Ganesh , and am very thankful for give me thats information of blog creating account ..

    ReplyDelete
    Replies
    1. I'm Pravesh. I can help you if you want to make ur own blog

      Delete

Like us on Facebook